सारण: युवक की शव मिलते ही पड़ी जनों में मचा कोहराम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा।थाना क्षेत्र के भलवहिया गांव के एक युवक का शव पहलेजा थाना क्षेत्र के गंगाजल नदी में मिला।शव की पहचान भलवाहिया निवासी पंचम राय का पुत्र मिथलेश कुमार राय के रूप में किया गया।मृतक मिथलेश कुमार की मौत की खबर मिलते ही पिता पंचम राय, माता शैली देवी,दादा शिव पूजन राय,दादी शिंगरो देवी,चाचा सरोज राय, बड़ा भाई दिनेश कुमार, बहन चंदा कुमारी,मुनि कुमारी,सोनी कुमारी की चीख पुकार से महौल गूंज उठा।

 

युवक पीएन कॉलेज परसा में स्नातक पार्ट वन का छात्र था।जो ऑनलाइन पढ़ाई करता था।मृतक युवक दो भाई तीन बहन में दूसरा था।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गत 3 जून को युवक घर से परसा बाजार जाने की बातें कह कर गया था।जो शाम तक युवक घर नही आया तो परिजनों द्वारा खोज बिन जारी किया गया।युवक के दूरभाष पर परिजन द्वारा बात किया गया तो युवक ने दीघा पुल पर होने और संबंधी के घर जाने की जानकारी दिया।

- Sponsored Ads-

 

उसके बाद से मोबाइल बंद हो गया।परिजन द्वारा दोबारा संपर्क करने की कोशिश किया तो मोबाइल बंद पाया गया तो परिजनों में कुछ अनहोनी की आशंका जताई जाने लगी।4 जून को परिजन द्वारा परसा थाना को एक आवेदन दिया गया जिसमें युवक की लापता होने की बातें बताया गया था।परिजनों द्वारा खीज बिन के दौरान गुरुवार को पहलेजा थाना क्षेत्र के गंगाजल गांव के समीप गंगा नदी में शव तैरते हुए देखा गया।पुलिस के सहयोग से शव को बाहर निकाल पास में रखे आधार कार्ड,पैन कार्ड,एटीएम कार्ड से युवक की पहचान किया गया।और शव को पोस्टर्माटम के लिए शुक्रवार को छपरा भेज दिया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article