Bihar News Live Desk: बैंक लूट कांड में चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार: पुलिस कप्तान
72 घंटे में अपहर शाखा लूट कांड का हुआ उद्वेदन, राशि भी हुआ बरामद
अनुसंधान में शामिल पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत
फोटो प्रेस वार्ता करते पुलिस कप्तान
छपरा l अमनौर थाना अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपहर शाखा लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है l अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है, इस तरह सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपहर शाखा लूट कांड का उद्वेदन हो गया है l सारण के नए पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी l एसपी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गत 3 जून को अमनौर थाना अंतर्गत अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 894988 रुपए की राशि लूट ली गई थी l इस मामले के अनुसंधान में डीएसपी मढ़ोरा नरेश पासवान के नेतृत्व में 15 पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारिओं को गया था l मात्र 72 घंटे में इस लूट कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है l इस तरह अमनौर थाना कांड संख्या 164/ 24 का उद्वेदन हो गया है l प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि इस अनुसंधान में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा l इस बैंक लूट कांड के जारी अनुसंधान के तहत गुरुवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सारण पुलिस ने अमनौर थाना अंतर्गत ग्राम मनी सीरिसिया से अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सारण पुलिस को कामयाबी मिली है l जबकि दो भागने में सफल हो गए, इनके निशानदेही पर एक और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है l अन्य गिरफ्तार अपराधियों के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है l गिरफ्तार अपराधियों को पास से बैंक लूट कांड में इस्तेमाल चार देसी कट्टा, लूटी गई राशि में 262050 रूपये, दो लूटी गई मोबाइल, घटना में इस्तेमाल किया गया कपड़ा,चप्पल,जूता एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है l गिरफ्तार अपराधियों में पिंटू कुमार पिता सुदामा राय 21 वर्ष ग्राम रसूलपुर गरखा, मनीष कुमार राय पिता मौजी लाल राय 28 वर्ष ग्राम कुदरबाधा गरखा, जानू कुमार साह पिता संतोष कुमार साह मनी सीरिसिया अमनौर एवं प्रीतम कुमार यादव पिता स्वर्गीय उपेंद्र राय ग्राम जहरी पकड़ी अमनौर के निवासी बताए गए हैं l गिरफ्तार अपराधी प्रीतम कुमार पर जिला के विभिन्न स्थानों में 18 मुकदमा दर्ज है, जबकि मनीष कुमार पर पांच मुकदमा तथा जानू कुमार पर दो मुकदमा दर्ज है l प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी कुमार आशीष ने यह भी बताया कि डीएसपी नरेश पासवान सहित कुल 16 पुलिस कर्मियों को इस अनुसंधान में लगाया गया था l जिसमें डीएसपी नरेश पासवान के अलावा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मढ़ोरा मुकेश कुमार, जिला आसूचना इकाई रणधीर कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक एसटीएफ पटनाशिव शंकर कुमार , पिंटू कुमार थानाध्यक्ष अमनौर, जयंत सिंह अमनौर, थानाध्यक्ष भेल्दी अशोक कुमार, थानाध्यक्ष तरैया आशुतोष कुमार, आमान अशरफ गरखा थाना, मंटू कुमार गरखा, ब्रजेश कुमार एवं विकास कुमार तकनीकी शाखा सारण, जेसी दिग्विजय एसटीएफ पटना, उदय कुमार ठाकुर एवं रजनीकांत पासवान जिला पुलिस बल आदि शामिल थे l एसपी ने कहा कि सारण पुलिस की तत्परता से मात्र 72 घंटे में ही बैंक लूट कार्ड का उद्वेदन कर लिया गया है, यह सारण पुलिस के लिए गर्व की बात है l