बिहार न्यूज़ लाइव अकबरनगर डेस्क: रक्षा बंधन को लेकर बुधवार को बाजार में चहल पहल रही।गुरुवार को भाई बहन के प्यार का त्योहार मनाया जायेगा। बहनें इस दिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी तथा भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए वचन देगा।
इसको लेकर राखी की दुकानों पर भीड़ लगी रही। रक्षाबंधन के एक दिन पहले बाजार खिल उठा। सड़क किनारे रंग बिरंगी राखी की दुकानें सजी रही। बहनों में अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए खूबसूरत से खूबसूरत राखियां खरीदने की होड़ सी लगी रही।
रक्षाबंधन को लेकर मिठाई के दुकानों पर भी तरह-तरह के मिठाई लेने के लिए ग्राहकों की भीड़ रही। रक्षाबंधन को लेकर राखी की दुकान कई दिन पहले से ही सज गई थी। बुधवार को इन दुकानों पर खास रौनक रही। इन दुकानों पर महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती राखियां उपलब्ध रहीं। राखियों की खरीदारी बहनों ने जमकर की। जिन बहनों के भाई दूर दराज नौकरी व व्यवसाय करते हैं, उनको डाक व कोरियर से राखियां भेज चुकी है। बाजार में रंग बिरंगी राखियां भी लोगों को लुभा रही हैं।
बच्चों को डिजाइनदार राखियां खूब पसंद आ रही हैं।हालांकि भद्रा काल प्रवेश कर जाने की वजह से बुधवार को रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त रात के 9:00 बजे से ही शुरू हो जाएगा।वही विभिन्न इलाकों में गुरुवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा।