सारण: शहर में अब नही लगेगा जाम ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुड्डू के नेतृत्व में चला अभियान पुलिस एक्ट 34 के तहत शुरू हुई करवाई….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर सारण पुलिस प्रतिबद्ध है | यातायात बाधित होने की गंभीर समस्या का मुख्य कारण स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सड़क, नाला, फुटपाथ पर सामग्री रख विक्री करना, अस्थायी ठेला लगाना, फुटकर विक्रेता द्वारा प्रत्येक दिन नियमित रूप से सड़क का अतिक्रमण कर यातायात का गंभीर समस्या उत्पन्न किया जाता है।

 

 

इस सम्बन्ध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर-1 से विचार विमर्श कर पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, यातायात द्वारा पुलिस एक्ट-34 का क्रियान्वयन हेतु उप-नगर आयुक्त, छपरा नगर, अंचलाधिकारी, सदर छपरा एवं पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष नगर, भगवान बाजार एवं छपरा मुफ्फसिल से समन्वय स्थापित कर अपेक्षित कार्रवाई शुरू की गई है । इस संबंध में आम जनता एवं दुकानदारों से अपील भी किया गया है कि अपने दुकान के बाहर सडक, नाला, फुटपाथ पर सामग्री रख विक्री करना, अस्थायी ठेला लगाना वर्जित है। जिसके तहत ये करवाई शुरू कर दी गई है तत्पश्चात उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेंगी जिसमें दोषियों को आर्थिक दण्ड एवं कारावास तक की सजा निहित है।

- Sponsored Ads-

 

वही जिनकी दुकानें हटाई गई नाराज दुजनदारो ने कैमरे के सामने अपना दुःख व्यक्त किया सड़क किनारे दुकानदरों ने कहा कि आखिर हम जाते तो कहां जाय इनका कहना है कि लगभग सभी ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंकों से लोन ले रखा है अब दुकानें नही रही तो लोन कैसे जमा होगा।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article