अररिया: चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ चोर धराया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क:  भरगामा संवाददाता,अंकित सिंह. भरगामा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रात्रि गश्ती में विशेष अभियान शुरू कर दिया. इस क्रम में पुलिस ने शनिवार के रात्रि को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए चोरों का तालाशी लेने के दौरान उसके पास से पुलिस ने चोरी के छह स्मार्टफोन और एक टीभीएस बाइक बरामद किया है.

 

पकड़ा गया चोर बबलू कुमार शाह पिता मानिकचंद शाह,साकिन फुलवाड़ी वार्ड संख्या 15 थाना ताराबाड़ी जिला अररिया,दूसरा चोर मदन कुमार उर्फ बबलू कुमार पिता अरुण यादव,साकिन रघुनाथपुर उत्तर वार्ड संख्या 13 थाना भरगामा जिला अररिया,तीसरा चोर नीरज कुमार यादव पिता रामजी यादव साकिन रघुनाथपुर उत्तर वार्ड संख्या 14 थाना भरगामा जिला अररिया का रहने वाला बताया जाता है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पकड़े गये चोर ने भरगामा में हुई कई चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसने अपने कई साथियों का नाम भी बताया है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है. बताया कि पकड़े गए उक्त तीनों चोरों के खिलाफ भरगामा थाना में बाइक और मोबाइल चोरी का एफआईआर दर्ज कर उक्त तीनों चोरों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article