अजमेर: पुष्कर के घाट पर सामान चुराते चोर पकड़ में आये….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

* दो चोरों को किया पुलिस के हवाले
* तीन चोर भीड़ का फ़ायदा उठाकर फ़रार

 बिहार न्यूज़ लाईव /  पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर में रामदेवरा जातरुओ का भाद्रों का मेला शुरू होने के साथ ही चोर व उठाईगीरे सक्रिय हो गए हैं ।

- Sponsored Ads-

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर के ब्रह्म घाट पर श्रद्धालु स्नान कर रहे थे । श्रद्धालुओं का चोर सामान उठाकर ले गये । बताया जाता है कि पुष्कर में चोरों की गैंग सक्रिय हो रखी है ।

 

रोज़ घाटों पर चोरी की घटना होती रहती हैं । लेकिन प्रशासन की ओर से से कोई माकूल व्यवस्था नहीं है । जिसके कारण चोरों की गैंग सक्रिय हो रखी है । ब्रह्म घाट पर हुई चोरी की घटना पर तीर्थ पुरोहित ने तत्काल ही त्परता दिखाने से सामान चुराते चोर पकड़ में आ गये । घाटों पर तीर्थ पुरोहित संघ के कर्मचारी लगे हुए हैं ।

 

जिन्होंने चोरी करते चोरों को पकड़ा । लेकिन दो चोर ही रंगेहाथ पकड़ में आये, वही तीन चोर घाट पर भीड़ होने के कारण मौक़े का फ़ायदा उठाकर कर फ़रार हो गए । पकड़े गये चोरों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया । भादवें का मेला यह एक माह से अधिक चलता है । रामदेवरा जाने व आने वाले श्रद्धालु पुष्कर सरोवर में स्नान करने ज़रूर आते हैं । घाटों पर श्रद्धालुओं का सामना चोरी न हो इसके लिए पुलिस जाप्ता तैनात होना चाहिए । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सक्रिय चोरों की गैंग उत्तर प्रदेश की है ।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article