अररिया: शंकरपुर के शिव शक्ति फर्टिलाइजर खाद-बीज की दुकान में छत का चदरा तोड़कर चोरों ने किया कई हजारों की चोरी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर फूटानी हाट के समीप मंगलवार की देर रात को शिव शक्ति फर्टिलाइजर खाद बीज की दुकान में चोरों ने दुकान के छत का चदरा को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

 

चोरों ने दुकान का चदरा तोड़कर दुकान के भीतर घुसकर दुकान में रखे लगभग 50 हजार नगदी समेत 2 स्प्रे मशीन सहित अन्य सामान चुरा लिए। पीड़ित खाद दुकानदार सोना सिंह ने बताया कि वे मंगलवार की शाम को करीब 6 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। इसके बाद वह जब बुधवार की सुबह करीब आठ बजे दुकान खोलने आया तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं दुकान के छत का चदरा टूटा हुआ था। पीड़ित सोना सिंह के अनुसार चोरों ने दुकान का चदरा तोड़कर दुकान के काउंटर खोलकर लगभग 50 हजार रुपये नगदी व दुकान में रखे कीमती सामान चुरा कर ले गए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने दुकान के छत पर बांस की सीढ़ी लगाकर छत का चदरा तोड़ दिया। और नगदी के आलावे कीमती सामान भी चोरी कर ले गया।

- Sponsored Ads-

 

बता दें कि इस चोरी की घटना को लेकर फूटानी चौक सहित आसपास के विभिन्न दुकानदारों ने बताया कि यहां इस तरीके की चोरी की घटना आम बात हो गई है। यहां के दुकानदार सुजीत जनरल स्टोर के मालिक सुजीत कुंवर ने बताया कि उनके दुकान में 6 बार चोरी हो चुकी है। वहीं राजेश जनरल स्टोर के मालिक राजेश सिंह ने बताया कि उनके दुकान में अनगिनतबार चोरी हुई है। वहीं चंदन कॉस्मेटिक के मालिक चंदन ठाकुर ने बताया कि उनके दुकान में भी एक बार चोरी हो चुकी है। वहीं अभिनंदन इलेक्ट्रॉनिक के मालिक अभिनंदन यादव ने बताया कि उनके दुकान में भी एक बार चोरी हुई है। वहीं अनिल मिठाई दुकान के मालिक अनिल शर्मा ने बताया कि उनके दुकान में भी एक बार चोरी हुई है।

 

वहीं फूटानी चौक से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित रामकुमार सिंह के मकान में भी 28 फरवरी 2024 के देर रात्रि को 29 बोझे जूट की चोरी हुई थी। लेकिन पीड़ित रामकुमार सिंह के अनुसार पुलिस ने उनके द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करना तो दूर यहां तक कि उनके लिखित आवेदन पर उनके घरों में हुए चोरी की घटना का स्थलीय जांच-पड़ताल तक नहीं किया। इस तरीके से लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं को लेकर स्थानीय दुकानदार सहित ग्रामीणों ने एसपी से चोरियों का सुराग लगाने और चोरों को पकड़ने के साथ चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने तथा चौकीदार तैनात कर सुरक्षा की मांग किया है।

 

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए थाना प्रभारी मनीष कुमार से उनके दूरभाष यंत्र पर संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इस संबंध में एसपी अमित रंजन से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि भरगामा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट,चोरी सहित अन्य मामले को लेकर वे बहुत जल्द केस का रिव्यू कर उचित निर्णय लेंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article