धर्मकांटा पर वजन कर वाहन निकलेंगे
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: डोरीगंज:मंगलवार को सदर प्रखंड अंतर्गत मखदुमगंज छोटा तेलपा युनिट संख्या 06 का उद्घाटन सारण जिलापरिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर साहेब कंट्रक्शन के प्रबंधक श्री बबन राय, एवम् असर्फी लाल प्रसाद जी ने कहा की बालू का पर्याप्त उपलब्धता होने का कारण मखदूमगंज घाट पर काउंटर खोला गया है। ताकि वाहन चालक/मालिक
बालू चालान /वजन की जांच कराकर सुगम तरीका से निकलें ताकि रास्ते मे कोई पदाधीकारी उन्हे अनावश्यक परेशान न करे। उक्त मौके पर जिला खनिज विकास पदाधिकारी श्री लाल बिहारी प्रसाद ने कहा की तेलपा, घेघता, मखदुमगंज घाट यूनिट संख्या 06 से सभी स्थानीय बालू वाहन धर्मकाटा का उपयोग कर उचित लाभ लेने से नही चुके। इस अवसर पर खनन निरीक्षक, अंजनी कुमार भी मौजूद थे। पूर्व मुखिया श्री अजय सिंह अमिताभ बच्चन यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।