वाराणसी: 21 मई को प्रधानमंत्री इस बार बनारस करेंगे 18 घंटे प्रवास

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क वाराणसी|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्तेभर के अंतराल के बाद एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र में होंगे। वह 21 मई को 18 घंटे के दो दिनी प्रवास पर आ रहे हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति सम्मेलन और संवाद को संबोधित करेंगे। बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम होगा। वह चुनावी जनसभा संबोधित करने 22 मई की सुबह कुशीनगर रवाना होंगे।

 

प्राथमिक प्रोटोकॉल के अनुसार प्रधानमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से 21 मई की शाम प्रयागराज से 5.20 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर आएंगे। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले विभिन्न क्षेत्र की लगभग 10 महिलाओं से संवाद करेंगे। इनमें वे महिलाएं होंगी, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती हैं।

- Sponsored Ads-

 

इसके बाद मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा सम्मेलन में करीब 25 हजार महिलाओं के जुटान की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री करीब सवा घंटे के कार्यक्रम के बाद चौकाघाट, लहरतारा, मंडुवाडीह होते हुए बरेका अतिथि गृह पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार सुबह 11 बजे सेना के हेलीकाप्टर से कुशीनगर के लिए उड़ान भरेंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article