हाजीपुर: इस बार मतदान 70 प्रतिशत ले जाने के लक्ष्य के तहत जिला के सभी 1500 गाँव में बनेगी मतदाता जागरूकता टीम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क डॉ० संजय (हाजीपुर)- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा ने आज स्वीप कोषांग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गांव स्तर पर मतदाता जागरूकता टीम गठित कर मतदान के पूर्व जिले के सभी 1500 गांव में एक-एक घर परिवार में जाकर मतदाताओं को जागरूक करें और उन्हें लोकतंत्र में मतदान के महत्व के प्रति प्रेरित करें । उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी दस लाख से अधिक परिवारों तक पहुंच कर मतदाता जागरूकता का अलख जगाएं ।
उन्होंने कहा कि हम सब इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखें।
उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क करें और मतदान के प्रति जागरूक करें। उन मतदान केंद्रों पर अवश्य जायें, जहां पिछले चुनाव में वोटिंग परसेंटेज काफी कम रहा है।
मतदाताओं को मतदान की तिथियां भी अवगत कराते रहें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप टीम जिले के सभी 41 कॉलेज में जाएं और वोटर अवेयरनेस कंपेन को गति दें।

उन्होंने जीविका के प्रबंधक को निर्देश दिया कि इस कार्य में जीविका के सभी 37,462 समूहों को लगाया जाए। उन्होंने डीपीओ (आईसीडीएस) को निर्देश दिया कि इस कार्य में सभी सीडीपीओ, लेडी सुपरवाइजर आदि को सक्रिय रूप से शामिल किया जाए।
जिला पदाधिकारी ने नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि को कहा कि केंद्र से जुड़े सभी 3000 लोगों को हाजीपुर में बुलाकर बड़ा अभियान चलाया जाए।

- Sponsored Ads-

स्काउट एण्ड गाइड के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि स्काउट से जुड़े सभी लोगों के बीच वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त,एसडीएम महुआ, डीपीओ (आईसीडीएस), डीपीआरओ तथा स्वीप कोषांग से जुड़े सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article