सारण: होली में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले अश्लील गीत डीजे बजाने वालो को खैर नही- थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क अमनौर
थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी । शुक्रवार को आयोजित बैठक में बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ,सीओ अजय कुमार व थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बैठक में शामिल लोगों को होली के दौरान शांति वातावरण बनाये रखने की अपील किया ।.

 

बैठक में शामिल लोगों ने होली के त्यौवहार पर सामाजिक सौहार्द व शांति ब्यवस्था कायम रखने जैसी मुद्दों अपना -अपना विचार रखा । साथ ही सभी ने होली व रमजान के दौरान शांति बनाये रखने में सहयोग की बात कही । होली के पर्व के दौरान शराबियों व कथित कारोबारियों पर नकेल कसने की अधिकारियों से अपील की । बैठक में थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने कहा होली के दौरान शराब के नशा करनेवाले बख्से नहीं जायेंगे ।असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी । वैसे लोगों की होली जेल में होगी ।होली के दौरान डीजे अश्लील गीत बजाने वालो की खैर नही होगी।

- Sponsored Ads-

इस बैठक में पूर्व जिला पार्षद मुन्ना बैठा, पूर्व मुखिया लालबाबू राय, पूर्व प्राचार्य अम्बीका राय, लाल मोहमद ,मुखिया सत्येन्द्र राम , मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह,राजीव सिंह , मुखिया सत्येन्द्र राम,बीडीसी प्रतिनिधि पिन्टू तिवारी, बिनोद राम सरपंच रणधीर कुमार, समाजसेवी मयंक शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम बसपा नेता मनोज राम,कांग्रेस नेता मनोज तिवारी,अर्जुन राम, बिट्टू सिंह आदि सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article