सारण: पाइप लीकेज के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दिघवारा नगर।जल ही जीवन है मगर कीमती जल की बर्बादी की एक बानगी देखनी हो तो आप नगर पंचायत दिघवारा के वार्ड 10 में पहुंचे।आपको नल जल योजना के तहत लगे पानी के पाइप से हर दिन हजारों लीटर कीमती पानी की बर्बादी होते नजर आ जाएगी। विडंबना है कि कीमती जल की बर्बादी की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है।

 

वार्ड वासियों का आरोप है कि उन लोगों की शिकायत को कोई सुनने वाला नहीं है जिसका नतीजा है कि अब लोगों ने शिकायत करना ही बंद कर दिया है।पिछले कई दिनों से वार्ड 10 में जल का लीकेज लगातार जारी है जिसके कारण इस वार्ड के मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन गयी है और ऐसी स्थिति के बीच लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।नल का जल सड़क पर दिनभर बहता नजर आता है।आप को बता दें कि इस वार्ड में नल जल योजना के तहत लगाया गया पानी का पाइप इतना ऊपर है कि किसी भी भारी वाहन के गुजरने के बाद पाइप तुरंत लीक कर जाता है और फिर हजारों लीटर पानी की बर्बादी होती है और फिर ऐसी बर्बादी कई दिनों तक चलती है।

- Sponsored Ads-

 

इतना ही नहीं नल जल योजना का मेंटेनेंस इस बात से भी समझा जा सकता है कि मोटर की खराबी होने पर वार्ड के लोग चंदा लगवा कर मोटर को ठीक करवाते हैं तब जाकर नल तक जल की आपूर्ति संभव हो पाती है।लोगों के चंदा पर मोटर ठीक हो जाता है मगर लगातार होने वाले पाइप लीकेज का कोई स्थायी समाधान नहीं होता है।इस बाबत नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारी से संपर्क स्थापित नहीं हो सका वहीं जेई रविरंजन गिरि ने कहा कि जल्द ही पानी के लीकेज को ठीक करवाने की कोशिश की जा रही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article