भागलपुर: विसर्जन शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल होकर श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।बुधवार को माँ दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल होकर श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई। जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया तलाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पूरे विसर्जन मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस विषर्जन शोभायात्रा के साथ दिखी। पूरे देश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

हर जगह पंडालों में तरह-तरह के रूप में मां को सजाया गया था। दशहरा के दिन लगभग सभी मां देवी के स्वरूपों को नदी, तालाब, कुंडों में विसर्जित किया जाता है। इस दौरान हर देवी विसर्जन में कहीं सैकड़ों तो कहीं हजारों लोग शामिल होते हैं।वही श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी। बुधवार को भागलपुर शहर पूरा मां दुर्गा की विदाई में करते नजर आए मां दुर्गा की प्रतिमा परवती की स्टेशन चौक पर दिन में 2:00 बजे सुजानगंज बाजार वैरायटी चौक खलीफा बाग चौक कोतवाली चौक होते हुए नया बाजार होते हुए शहरी घाट में विसर्जित होगी मां जगदंबा की स्टेशन चौक पर महासमिति के द्वारा बिना यादव और डॉक्टर वसुंधरा लाल के हाथों से आरती प्रतिमा को लगाई गई जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग विसर्जन शोभायात्रा में लगा हुआ है

- Sponsored Ads-

करीबन 22 और 23 मूर्ति क्रमबद्ध मुसहरी घाट के लिए प्रवेश करेगी गुरहट्टा चौक जगदंबा चौक रेलवे लोको कॉलोनी अलीगंज मोदीनगर मीरजान्हत साहिबगंज युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला कचहरी चौक आदमपुर चौक लाहरी टोला इत्यादि जगहों की प्रतिमा क्रमबद्ध अपने निर्धारित समय के अनुसार स्टेशन चौक पर से प्रवेश कर रही है मां की विदाई करते हुए महिलाओं बच्चों और पुरुष एक दूसरे को गुलाल लगाकर मां पर को विदाई देते हुए दिखे। भागलपुर के भव्य दुर्गा प्रतिमा विषर्जन शोभा यात्रा में स्टेशन चौक पर उपस्थित भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया भागलपुर की महापौर डॉ बसुंधरा लाल, उपमहापौर डॉ सलाहउद्दीन अहसन,पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव, दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष श्री अभय घोष सोनू, समिति के संरक्षक श्री कमल जयसवाल, महामंत्री श्री जयनंदन आचार्या, भाजपा भागलपुर के जिलाध्यक्ष श्री संतोष कुमार, श्री शशि शंकर राय, श्री भोला मंडल, श्रीमती संगीता तिवारी, श्रीमती श्वेता सिंह मौजूद थीं।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article