मधेपुरा: आग लगने से तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क:    जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर थाना अंतर्गत परमानपुर वार्ड 15 के बहियार जगन्नाथ यादव के गेहूं के बोझ में मंगलवार को लगी आग के कारण तीन एकड़ खेत में काटकर रखे गेंहू का बोझ जलकर राख हो गया।

 

खेत में आग लगी देख मौके पर किसान सहित अन्य ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। किसानों के माध्यम से दमकल कर्मियों को फोन से अवगत कराया गया ,मगर जल्दी नहीं पहुंचने के कारण किसान और ग्रामीण निजी साधनों के माध्यम से स्वयं ही आग को रोकने का प्रयास करने लगे। किसानों ने आनन फानन में ट्रैक्टरों के माध्यम से सबसे पहले आगे की खेत को जोतना शुरू कर दिया ताकि आग की चिंगारी गांव की तरफ नहीं जा सके।

- Sponsored Ads-

 

उसके बाद पानी के माध्यम से घंटो मशक्कत के बाद आग को काबू करके उसे बुझा दिया गया।इस दौरान पीड़ित किसान ने बताया कि उसकी तीन एकड़ गेहूं कटाई की थी।, लगभग डेढ़ सौ बोझ इकट्ठा कर रखा हुआ था। सभी जलकर राख हो गया। फसल जलने से हजारों का नुकसान हो गया है।

 

वही पछुआ हवा की इतनी तेज लपटे थी कि आग की चिंगारी गांव की तरफ उड़ने लगी। ग्रामीणों ने पंपसेट चलके आग पर काबू पाया। बताया गया कि बहियार में लड़के सब क्रिकेट खेल रहे थे। उसी दौरान किसी ने सिगरेट पीकर ऐसा हरकत किया होगा।

 

इस बात की जानकारी परमानंदपुर थाना और अंचलाधिकारी को दी गई। मौके पर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार, सीओ बंदना कुमारी, राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक में आग पर काबू पा लिया गया था। सीओ वंदना कुमारी ने पीड़ित किसान से मिलकर आवेदन देने की बात कही।

 

वहीं उन्होंने बताया कि आपदा से जो मिलने वाला जो प्रावधान होगा वह दिया जाएगा। वैसे गैर आवासीय होने के कारण सरकार की ओर से दो हजार रुपया प्रति एकड़ देने का प्रावधान है। वही मौके पर पहुंच कर मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, सुमन यादव, दीपक कुमार, भूपेंद्र यादव आदि ने जायजा लिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article