नालंदा: एक लोडेड कट्टा 2 गोली के साथ तीन बाइक सवार गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज लाईव /  बिहारशरीफ (नालंदा)। चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा के पास से रविवार की रात को पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को एक लोडेड कट्टा तथा दो गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि पुलिस नरसंडा मोड़ के पास थी ,उसी समय तेलमर की ओर से एक पल्सर बाइक पर तीन लोग सवार होकर आ रहा था । पुलिस को देखते ही बाइक घुमा कर भागने लगा ।

- Sponsored Ads-

 

जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। पकड़ा गया पटना जिला के खुशरूपुर थाना के नुरूदीनपुर निवासी वीरा मांझी का पुत्र राम कुमार मांझी, अमलेश कुमार का पुत्र सन्नी कुमार तथा परवलपुर थाना के सुल्तानपुर निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र मंचन कुमार की जब तलाशी लिया गया तो एक लोडेड कट्टा, दो गोली बरामद हुआ।
बाइक को जप्त कर थाना लाया गया। इन तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 
           बिहार न्युज प्रमोद 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article