अररिया: आगलगी की घटना में तीन बच्चों की मौत.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव भरगामा(अररिया) डेस्क: . विषहरिया शहादत टोला में हुई आगलगी की घटना में घायल बचे खुशनवाज 12 वर्ष के इलाज को लेकर जिम्मेवार के सवेदना पर सवाल उठने लगे हैं। घटना के बाद मौके पर भरगामा पुलिस के अलावा जिम्मेवार लोग भी पहुंचे थे।

 

जहां आगलगी की घटना में जल कर मरे तीन बच्चों के शव को भरगामा पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।

- Sponsored Ads-

 

लेकिन जिम्मेदारों की नजर बुरी तरह झुलसे बच्चे पर नहीं पड़ी। वहीं ग्रामीणों के अथक प्रयास से  स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है। जिम्मेदारों की उदासीनता ने खुशनवाज को  झोला छाप डॉक्टर के रहमो करम पर छोड़ दिया गया। जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। हालांकि ग्रामीणों के सक्रियता के कारण उसे इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article