सारण: भेल्दी में ठनका गिरने से तीन की मौत,एक की स्थिति नाजुक….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  भेल्दी(सारण)।भेल्दी थाने के सरायबक्स चंवर में मंगवार की शाम ठनका गिरने से कटसा पंचायत के वार्ड सदस्य समेत तीन की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गए।मृतकों वार्ड सदस्य अशोक राय(45) उनका पुत्र आदित्य कुमार,व पारस राय का पुत्र रोहित कुमार शामिल है।वहीं घायल भेल्दी थाने के रज्जूपुर गांव राजदेव राय का पुत्र अंकित कुमार शामिल हैं जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

 

मिली जानकारी के अनुसार अमनौर प्रखण्ड के कटसा ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य अशोक राय अपने पुत्र प्रिंस कुमार व भतीजे के साथ धान के खेत में खाद का छिड़काव करने के लिए गए हुए थे।खाद छिड़कने के क्रम में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से सभी गंभीर रूप से झुलस गए।काफी देर बाद सभी के घर नहीं लौटने पर जब परिजनों ने खेत की तरफ आए तो देखा कि सभी मूर्छित होकर खेतों में गिरे पड़े हैं।

- Sponsored Ads-

 

परिजन व ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लाए जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां वार्ड सदस्य अशोक राय,उनके पुत्र आदित्य कुमार व रोहित कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई वहीं अंकित कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।वार्ड सदस्य अशोक राय उनके पुत्र व भतीजे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।कटसा पंचायत के मुखिया गौतम कुमार साह ने वार्ड सदस्य अशोक राय के मौत पर गहरी संवेदना ब्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article