अररिया: तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर दिन दहाड़े आवास सहायक से की लूटपाट

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: अंकित सिंह,भरगामा/अररिया।

भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के चांदी घाटी पुल के पास सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे आवास सहायक रजनीश कुमार रंजन और ओमप्रकाश पंडित के साथ तीन नकाबपोश अपराधियों ने की लूटपाट. आवास सहायक रजनीश कुमार रंजन और ओमप्रकाश पंडित ने बताया कि पंचायत का काम निपटाकर दोपहर के लगभग तीन बजे भरगामा प्रखंड कार्यालय वापस जा रहे थे.

- Sponsored Ads-

 

जहां धनेश्वरी पंचायत के चांदी घाटी पुल के पास पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने बाइक रोककर के पिस्तौल व देसी कट्टा के बट से मारते हुए कनपटी में हथियार सटा दिया और जान से मारने का धमकी देने लगा. भयवस हमलोग आत्मसमर्पण कर दिए मौके का फायदा उठाकर मेरे पॉकेट में रखे 1500 रूपये और रियलमी कंपनी का 2 मोबाइल छीनकर हथियार लहराते हुए फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि आवास सहायक रजनीश कुमार रंजन व ओमप्रकाश पंडित द्वारा लिखित आवेदन थाने में दी गई है मामले की जांच की जा रही है.

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article