सारण: अंतर जिला गिरोह के तीन स्मैक विक्रेता चढ़े पुलिस के हफ्ते : एसपी मादक पदार्थ स्मैक सहित अन्य सामग्री भी हुआ बरामद….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो प्रेस वार्ता करते एसपी व अन्य

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा l सारण पुलिस को अंतर जिला स्मैक विक्रेता गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तारी करने में कामयाबी मिली है, इनके पास से 1 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक,80 ग्राम पावर, 2 किलो 800 ग्राम कट पत्थर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत अधिक बताई गई है l

- Sponsored Ads-

 

सारण के पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी l प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी कुमार आशीष ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में मुफस्सि थाना अध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम बिशनपुरा स्थित हरिद्वार सिंह के बंद पड़ा चिमनी के समीप छापामारी किया गया l जिसमें तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है l गिरफ्तार अपराधी मादक पदार्थ स्मैक की बिक्री किया करते थे, इसी को लेकर इकट्ठा हुए थे l बता दें कि जिला में पहली बार अंतर जिला स्मैक गिरोह को गिरफ्तार करने में सरण पुलिस को कामयाबी मिली है l

 

गिरफ्तार अपराधियों में कन्हैया कुमार उम्र 22 वर्ष पिता स्वर्गीय गुलाबचंद राम ग्राम बड़की सिंगही थाना नगर जिला भोजपुर आरा, विजय कुमार उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय बच्चू प्रसाद ग्राम मढ़ौरा थाना मढ़ौरा जिला सारण तथा मुन्ना कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय बिंदा सिंह ग्राम नई बस्ती रौजा पोखरा थाना नगर, जिला सारण के निवासी बताए गए हैं l इनके निशानदेही पर मादक पदार्थ स्मैक 1 किलो 100 ग्राम, पावर 80 ग्राम, कट पत्थर 2 किलोवाट 800 ग्राम, 5 सेट मोबाइल, एटीएम 11 पीस, मिक्सर ग्राइंडर एक पीस, स्मैक तोलने वाला मशीन दो पीस एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है l एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभी कहा कि इन मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल ₹800000 आँका गया है l

 

गिरफ्तार अपराधियों के विभिन्न थानों से इनका प्राधिक रिकॉर्ड भी संभाल जा रहा है l इन अपराधिओं की गिरफ्तार करने में सारण पुलिस के टीम में अपर पुलिस अधीक्षक सह डीएसपी राज किशोर सिंह टीम का लीड कर रहे थे l जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद, पुलिस और निरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा, प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार, प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक हाशिम अख्तर एवं सादिक परवेज सभी मुफस्सिल थाना शामिल थे l

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article