मधेपुरा: चोरी की तीन बाइक एवं अवैध कफ सिरफ की खेप बरामद, पुलिस ने चार अपराधी को किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

मधेपुरा पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है जहाँ सिंहेश्वर थाना की पुलिस ने एक तरफ बाईक चोर गिरोह के मास्टर माइंड सहित तीन सदस्यों को चोरी की तीन बाईक के साथ धर दबोचा है तो वही अवैध कफ सिरफ की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के आदेशनुसार चोरी की घटनाओं एवं मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए लगातार वाहन चेकिंग एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

इसी क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिंहेश्वर मेला ग्राउंड में छापेमारी कर बाइक बेचने का प्रयास करते हुए तीन युवकों को धर दबोचा गया। जिनकी पहचान सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रामपट्टी निवासी शिवजी यादव के पुत्र चंदन कुमार, अनिल यादव के पुत्र अमलेश कुमार एवं भेलवा के स्व. रविंद्र धरकार के पुत्र मनोज धरकार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के दो हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल एवं एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि सिंहेश्वर पुलिस ने गौरीपुर के गोढ़ियारी टोला से 75 पीस कोरेक्स कफ सिरफ बरामद करते हुए सूरज कुमार नामक एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article