बिहार न्यूज़ लाईव। आरिया डेस्क भरगामा से अंकित सिंह की रिपोर्ट।भरगामा। थाना पुलिस ने बिजली के ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया है। बुधवार की देर रात रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के शेखपुरा गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करते हुए रंगे हाथ तीन चोर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरप्तार कर लिया है।
पकड़े गए चोर जफर आलम पिता मोहम्मद नसीम ग्राम बारो वार्ड नम्बर 30 थाना बरौनी जिला बेगुसराय वर्तमान पता चकरदह वार्ड नम्बर 09 थाना अररिया आरएस जिला अररिया का रहने वाला बताया जा रहा है,जबकि मोहम्मद सरवर पिता मोहम्मद मुद्दीन ग्राम मलहरिया वार्ड नंबर 04 थाना महलगांव जिला अररिया का रहने वाला बताया जाता है,जबकि मोहम्मद वाहिद पिता मोहम्मद कबीर ग्राम चकरदह वार्ड नंबर 09 थाना अररिया आरएस जिला अररिया का रहने वाला बताया जाता है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुरा गांव से उक्त तीनों चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए चोरों के पास से एक ऑल्टो कार बीआर 06 एच 2760,एक 10 फीट का प्लास्टिक का पाइप टीप लगा हुआ,50 लीटर वाला चार गैलन जिसमें से एक गैलन में करीब 50 लीटर तेल भरा हुआ,एक सलाई रिंच,एक पिलास एक छोटा रिंच,दो मोबाइल बरामद किया गया है। थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआइ धर्मनाथ राय,पीएसआइ रोशन कुमार सहित सशस्त्र बल के जवानों ने उक्त तीनों चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि उक्त तीनों चोरों को पकड़े जाने से ट्रांसफार्मर तेल की चोरी की घटना में कमी आने की पुलिस को उम्मीद है।