अज्ञात वाहन के ठोकर से तीन युवकों की मौत
घटना स्थल पर ही एक की मौत
रास्ते मे दोनों युवकों ने तोड़ा दम
तीनो युवक एक ही बाइक पर सवार थे
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क परसा।सोनपुर रेवा बांध पर पथ पर परसा थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से तीन युवको की मौत हो गई।
मृतकों में परसा थाना क्षेत्र के लतरहिया गांव निवासी परमेश्वर साहनी का 35 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार साहनी, लतरहिया गांव निवासी श्री सहनी का पुत्र उपेन्द्र सहनी,भिखरी छपरा निवासी अशोक महतो का पुत्र रवि कुमार शामिल है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक से बनकेरवा की तरफ जा रहा था।तभी अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने बाइक को रौंद दिया।जिससे तीनो युवक बुरी तरह घायल हो गया।
तीनो युवको को स्थानीय लोगो द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु परसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने शारीरिक प्रशिक्षण के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया।जबकि अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।जबकि पटना उपचार में ले जाने के क्रम में दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुँच घटना की जनकारी लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बाइक से तीन युवक जा रहा था।अज्ञात वाहन की ठोकर से तीनों युवक की मौत हो गई है।पुलिस शव को पोस्टर्माटम के लिए छपरा भेजने की तैयारी में जुटा था।एक साथ तीन युवको की मौत से क्षेत्र में महौल गमहीन हो गया है।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।