सारण: विश्व को मोदी के हवाले कर देने का समय — सुदामा तिवारी….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  रसूलपुर।दुर्गेश्वर नाथ मंदिर रसूलपुर के प्रांगण में देश के यशश्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का जन्मदिन सूर्यनंदन शाही मण्डल अध्यक्ष एकमा (पश्चिम )की अध्यक्षता में मनाया गया। बैठक में बोलते वरिष्ठ भाजपा नेता व बीजेपी के मांझी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सुदामा तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी का सारी दुनिया कायल है।

 

मोदी एक अवतार है और गरीबों के तारणहार है।आज जरूरत है विश्व को मोदी के हवाले कर देना।प्रधानमंत्री द्वारा विश्वकर्मा योजना के शुभारम्भ पर चर्चा किया गया

- Sponsored Ads-

 

जिसमे प्रमुख रूप से मण्डल प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, सारण जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्र नाथ सिंह, विकास कुमार मिश्रा -महामंत्री, राहुल द्विवेदी – सच्चिदानंद चौधुर -मंजीत कुमार मिश्र -युवा अध्यक्ष एकमा, मंजीत कुमार साह, पूर्व जिला उपाध्याय छपरा आदि प्रमुख रूप से भाग लिए।महिलाओं द्वारा केक काटने का फोटो मीडिया में शेयर नहीं किये जाने पर तरह तरह की चर्चा है और बीजेपी कार्यकार्ताओं को लोग टोल कर रहे है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article