भागलपुर: राजभवन में 16 अगस्त को टीएमबीयू की होगी बैठक, कुलपति ने बैठक पूर्व अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर बिहार न्यूज लाईव। राजभवन में 16 अगस्त को टीएमबीयू की समीक्षा बैठक होगी। बैठक के पूर्व कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने गुरुवार को सिंडिकेट हॉल में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, मुख्यालय स्थित महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्रशाखा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की स्थिति को जाना।

कुलपति ने पीपीटी के माध्यम से सभी शाखाओं और विभागों का प्रेजेंटेशन देखा। उन्होंने बारी – बारी से सभी सेक्शनों के अधिकारियों से उनके कार्यों की समीक्षा की। सबसे पहले परीक्षा विभाग का प्रेजेंटेशन हुआ। परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा ने कुलपति को परीक्षाओं के शेड्यूल की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में डिग्री और सर्टिफिकेट वितरण की भी जानकारी दी। 31 जुलाई तक पेंडिंग के कितने मामले हैं, इसकी संख्या भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है।

- Sponsored Ads-

 

बैठक के दौरान कुलपति ने परीक्षा विभाग से डिग्री, मार्कशीट, माइग्रेशन और प्रोविजनल, परीक्षा कैलेंडर आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। वहीं बैठक में कुलपति को पेंशन से जुड़े सभी मामलों की अपडेट स्थिति की भी जानकारी पेंशन शाखा द्वारा दी गई। रजिस्ट्रार से अंगीभूत कॉलेजों और पीजी विभागों में शिक्षकों और कर्मियों के बायोमैट्रिक हाजिरी की रिपोर्ट ली गई। जबकि कॉलेज इंस्पेक्टर ने एफिलिएटेड महाविद्यालयों के दैनिक उपस्थिति की रिपोर्ट दी। सीसीडीसी ने सभी कॉलेजों के छात्रों की दैनिक उपस्थिति का प्रतिवेदन दिया।

राजभवन ने एक्सेल फॉर्मेट में रिपोर्ट मांगा है।कुलपति प्रो. लाल ने 16 अगस्त को राजभवन में आयोजित होने वाली बैठक को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने राजभवन में होने वाली बैठक को लेकर तैयार किए जा रहे पीपीटी को त्रुटि रहित बनाने को कहा। शुक्रवार को सॉफ्ट और हार्ड कॉपी में राजभवन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। सभी सेक्शनों को चार्ट को समेकित रूप से बनाने का निर्देश दिया गया।

 

 

बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार, डीएसडब्ल्यू डा योगेंद्र, रजिस्ट्रार डा गिरिजेश नंदन कुमार, एफओ डा सुरेंद्र सिंह, सीसीडीसी डा एसी घोष, कॉलेज इंस्पेक्टर डा संजय झा, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा, डीओ अनिल सिंह, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर, सोशल साइंस के डीन डा संजय कुमार झा, साइंस के डीन डा जगधर मंडल, वाणिज्य के डीन डा पवन सिन्हा, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा एसएन पाण्डेय, मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा शिव प्रसाद यादव, बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा अशोक कुमार ठाकुर, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा मुकेश कुमार सिंह, यूडीसीए के निदेशक डा बिजेंद्र कुमार, विजय शंकर सिंह, एसओ सर्वानंद प्रसाद, शैलेश चक्रवर्ती, मानिक चंद्र सहित सभी शाखाओं के एसओ मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article