भागलपुर: नशा मुक्त भारत के लिए दौड़े टी एम बी यू के एन एस एस स्वयंसेवक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव।राष्ट्रीय  सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है।

 

  इसी कड़ी में गोवा में होने वाले राष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता में टॉप टेन में जगह बनाने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने केंद्रीय राज्य मंत्री   कौशल किशोर के नेतृत्व में चल रहे देश भर में नशा मुक्त समाज आंदोलन  में भाग लिया। “नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल का” के बैनर तले लखनऊ में दिनांक 19 अक्टूबर को नशा मुक्त भारत के संकल्प के लिए 22 किलोमीटर का मैराथनस्वंसेवको ने पूरा किया। इस कार्यक्रम में देश भर के सभी विश्वविद्यालय के चयनित 6000 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया उसमें से बहुत कम ही प्रतिभागियों ने 22 किलोमीटर का मैराथन पूरा किया। 

- Sponsored Ads-

 

 दिनांक 15 अक्टूबर को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्टेडियम में हुए हाफ मैराथन में चयनित  भेजे गए तीन  सेवकों क्रमशः भोला कुमार बी एन कॉलेज ,अभिषेक कुमार टीएनबी कॉलेज, एवं बबलू कुमार तारर कॉलेज ने प्रतिभाग किया इसमें से अभिषेक कुमार एवं बबलू कुमार ने 22 किलोमीटर का मैराथन पूरा करके यह पुनः साबित किया कि भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article