भागलपुर: टीएमबीयू के प्रोवीसी ने उज्जैन स्थित एमपी राजे गर्ल्स कॉलेज का किया नैक मूल्यांकन…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महारानी पुष्पमाला राजे गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज देवास का नैक पीयर टीम के चेयरमैन के रूप में निरीक्षण किए। प्रोवीसी ने 13-15 अक्टूबर तक उक्त कॉलेज का नैक मूल्यांकन करने के लिए निरीक्षण किए।

 

निरीक्षण में चेयरमैन प्रो. रमेश कुमार के अलावे मेंबर कोऑर्डिनेटर वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान की डा मोनिका जैन और कर्नाटक के डा भट्ट आदि सदस्य भी शामिल थे।

- Sponsored Ads-

पीयर टीम के चेयरमैन प्रो. रमेश कुमार ने महारानी पुष्पमाला राजे गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज देवास की शिक्षण, शोध, अनुसंधान, नवाचार कार्यों के साथ साथ स्पोर्ट्स, कल्चरल, एनसीसी, एनएसएस आदि गतिविधियों को भी देखा। उन्होंने कॉलेज के लैब, लेबोरेटरी, पुस्तकालय, कैंटीन, पार्किंग स्थल, वर्ग अध्यपान कार्य सहित सभी कार्यों की जानकारी ली। कॉलेज की छात्राओं के साथ इंटरेक्शन भी किए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कॉलेज की मूलभूत समस्याओं और मिलने वाले सुविधाओं की भी जानकारी छात्राओं से लिए।

कॉलेज पहुंचने पर नैक पीयर टीम के चेयरमैन व टीएमबीयू के प्रोवीसी प्रो. रमेश कुमार का स्वागत कॉलेज के प्रिंसिपल ने बुके और अंग वस्त्र भेंट कर किया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कॉलेज का नैक विजिट करने के बाद पियर टीम के चेयरमैन व टीएमबीयू के प्रोवीसी प्रो. कुमार ने उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर और ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना भी किए।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article