सारण: आज दुनिया में भारत का साख एवं धाक है : मोदी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

वंचितों को जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है : मोदी

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  छपरा : सारण जिले के छपरा शहर स्थित हवाई अड्डे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील किया ।

- Sponsored Ads-

 

वहीं मंच पर उपस्थित होते के साथ ही उन्होंने भोजपुरी में कहा कि गंगा एवं हरिहरनाथ के भूमि को नमन करतानी । साथ ही क्षमा भी मांगता हूं की व्यवस्था छोटी पड़ गई ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे हैं। उनकी असुविधा के लिए मैं क्षमा मांगता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि आपका तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा इस क्षेत्र का विकास करके आपके तपस्या को लौट आऊंगा। यह विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत का साख एवं धाक है।

 

उन्होंने कहा कि भारत का रुतबा बढ़े तो आपको अच्छा लगेगा और यह चुनाव भारत के रुतबा को बढ़ाने के लिए चुनाव है। हमने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया हम चाहते हैं कि अंतरिक्ष में इससे भी आगे हम जाएं। मैं जमीन से जुड़ा हुआ हूं इसलिए चंद्रमा पर भी जगह का नाम शिव शक्ति रखा। उन्होंने बोला कि 2024 के चुनाव के बाद भारत और भी आगे जाएगा। मोदी आपका सेवक है और ऐसा वैसा सेवक नहीं 24 / 7 सेवक है हमने यह संकल्प किया है 24 / 7 सेवक का और यह 2047 तक की गारंटी है। आपने मुझे जिम्मेदारी दी है उसे मैं ईमानदारी से निभा रहा हूं।

 

देश के लोगों को जो रिपोर्ट कार्ड देख रहे हैं उन्हें पता है कि अपने 10 साल में जितना विकास किया कांग्रेस ने 60 वर्षों में नहीं किया । 10 वर्षों में एक्सप्रेस वे, हाईवे, रेलवे का विकास हुआ। 10 वर्षों में दुगने एम्स खोले गए। छपरा में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज दिया गया। मेडिकल कॉलेज की भी संख्या दुगनी हुई। देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन मुहैया कराया जा रहा है । गरीबों के चार करोड़ पक्के घर बने। जब मैं तीसरी बार आप लोगों के आशीर्वाद से आऊंगा तो जो बाकी है उनके भी पक्के मकान बन जाएंगे ।

 

मैंने गरीबी को जिया है। इसलिए इसके दर्द को समझने के लिए कोई डेलिगेशन की जरूरत नहीं है। बिहार में 8 करोड लोगों को मुक्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। सवा करोड़ शौचालय बनाया गया है। 40 लाख को पक्का मकान दिया गया है तथा आने वाले 5 वर्षों में 3 करोड़ पक्का मकान बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिनके घर में 70 वर्ष से ऊपर के माता-पिता है उनके बीमारियों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है उन बुजुर्गों का बेटा मोदी दिल्ली में बैठा हुआ है जो उनका मुफ्त में इलाज कराएगा। वंचितों को जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है।

 

मैंने ऊंचे वर्ग के गरीब बच्चों को भी 10% आरक्षण दिया जो कहीं से किसी का हक लूट करके नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजीव प्रताप रूढ़ी को यदि आप वोट देते हैं तो राजीव का नाम ही कमल है और इनको वोट देकर के आप मोदी को ही वोट कर रहे हैं । हमारे हाथ को ही मजबूत कर रहे हैं इसलिए राजीव प्रताप रूढ़ी को अपना वोट दीजिए।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article