सारण: कल दिनांक 17 जनवरी 2024 को संध्या 5:00 बजे कलवार मिलन समारोह का आयोजन आरबीएस पब्लिक स्कूल मौना पकड़ी बरका दुआरा पर धूमधाम से किया गया।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: कलवार मिलन समारोह का आयोजन जो हुआ इसमें मैट्रिक इंटर,B P A C जो शिक्षक हुए और राजनीतिक सामाजिक ब्याहुत कलवार महासभा की ओर से सम्मान पत्र एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और साथ ही साथ प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया।

 

इसमें ब्याहुत कलवार महासभा का चुनाव हुआ जो इसमें मुख्य रूप से विजय ब्याहुत को अध्यक्ष बनाया गया एवं शिवकुमार ब्याहुत जी को महासचिव बनाया गया। महिला सुमन देवी को अध्यक्ष बनाया गया। छपरा नगर निगम के रवि ब्याहुत को अध्यक्ष बनाया गया। राजेश डाबर को नगर निगम के महासचिव बनाया गया, एवं गौरव कुमार को जिला युवा नगर अध्यक्ष बनाया गया। विशाल कुमार को नगर युवा अध्यक्ष बनाया गया।

- Sponsored Ads-

संरक्षक…… प्रोफेसर सिया सारण प्रसाद, श्री गंगोत्री प्रसाद,
सत्रोहन प्रसाद उर्फ चतुरी जी
कोषाध्यक्ष.. डॉ राजू कुमार अधिवक्ता, 25 कमेटी का बिस्तर भी हुआ।

अंत में सुनील कुमार ब्याहुत ने कहा की छपरा मेयर का चुनाव होने जा रहा है। वैश्य समाज का मान सम्मान की रक्षा करते हुए पूरे कलवार समाज ने यह कहकर कि इस मंच पर मेयर प्रत्याशी राजेश फैशन को बुलाकर, एवं माला पहनाकर राजेश कुमार उर्फ राजेश फैशन को जिनका चुनाव चिन्ह देश के परमपिता महात्मा गांधी का दिया हुआ प्रसाद क्रम संख्या 9 पर चरखा छाप है और चरखा छाप पर भारी मतों से वोट देकर छपरा नगर निगम के मेयर के कुर्सी पर हम लोग बैठने का काम करेंगे।

इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला पार्षद राजकुमार गुप्ता, अजय कुमार ब्याहुत, विजय कुमार ब्याहुत, शिवकुमार ब्याहुत, उमेश कुमार ब्याहुत, श्री गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, मनीष जायसवाल, पंकज जयसवाल, राजेश जी, सुमन देवी, अनुराधा देवी, ममता देवी, इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ब्याहुत ने किया।
ब्याहुत कलवार महासभा
छपरा

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article