अजमेर: योगिनी एकादशी पर पुष्कर सरोवर में किया स्नान पुराने मंदिर में भगवान की निकली सवारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा ) तीर्थराज पुष्कर में आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी के मौके पर पुष्कर सरोवर में श्रद्धालुओं ने स्नान किया ।

बताया जाता है कि योगिनी एकादशी के अवसर पर स्नान का पंडितों द्वारा धार्मिक महत्व बताया गया है ।मंगलवार की एकादशी पर किया गया,पुष्कर सरोवर के स्नान का महत्व है ।इस मौक़े पर शाम को बद्री घाट पर महाआरती का आयोजन भी किया गया।

- Sponsored Ads-

श्री ब्रह्म शक्ति एकादशी महाआरती संघ के प्रवक्ता इंद्र सिंह पंवार व राष्ट्रीवादी ब्राहमण महासंघ के प्रदेश सचिव दामोदर मुखिया ने बताया कि मंगलवार की शाम बद्री घाट पर सरोवर की महाआरती तीर्थ पुरोहित पं. शशांक पाराशर की। इससे पहले सरोवर का पूजन व दुग्धाभिषेक किया गया। वहीं पं. रामपाल काला संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी। आरती में यश पाराशर, कार्तिक पाराशर, ऋषि पराशर, योगेश वैष्णव पंकज पाराशर एवं ब्रह्म शक्ति के सदस्यो एवं भक्तगण उपस्थित रहे।वहीं नगर के पुराने रंगनाथ वेणुगोपाल पुराना रंगजी मंदिर में योगिनी एकादशी के उपलक्ष्य में वेणुगोपाल भगवान का मनमोहक शृंगार कर सवारी निकाली गई। वहीं श्रद्धालु की भीड़ देखी गई ।पवित्र पुष्कर सरोवर में सुबह से दोपहर तक सरोवर में दूर दराज़ से आये श्रद्धालुओं ने स्नान व पूजन कर पुण्य प्राप्त किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article