छपरा:प्रशिक्षु सिपाहियों को फॉरेंसिक कला का दिया गया व्यावहारिक प्रशिक्षण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-



सारण जिले में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए फॉरेंसिक कला विषय पर एक विशेष सत्र के बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुभवी फॉरेंसिक एक्सपर्ट रत्ना राभा द्वारा अपराध अन्वेषण में फॉरेंसिक विज्ञान की भूमिका, साक्ष्य संकलन, वैज्ञानिक जांच विधियों एवं आधुनिक तकनीकों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से बताया गया कि वैज्ञानिक साक्ष्य किस प्रकार अपराधों के सफल अनावरण में सहायक होते हैं। साथ ही क्राइम सीन प्रिजर्वेशन के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें अपराध स्थल की सुरक्षा, साक्ष्यों के संरक्षण, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी तथा वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया को समझाया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात संतोष कुमार एवं प्र० पुलिस उपाधीक्षक अब्दुर रहमान दानिश उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए आधुनिक पुलिसिंग में फॉरेंसिक ज्ञान के महत्व पर बल दिया तथा अनुशासन, निष्ठा एवं तकनीकी दक्षता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment