प्रशिक्षु डिप्टी जेलर ने ब्रुसेल्स बॉक्सिंग टूर्नामेंट में लहराया भारत का परचम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*जीता स्वर्ण पदक
*राजस्थान और देश का गौरव बढ़ाया गया

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/अजमेर के कारागार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणरत डिप्टी जेलर हर्ष चौधरी ने बेल्जियम में स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान और देश का गौरव बढ़ाया है। यह टूर्नामेंट बेल्जियम के ब्रुसेल्स में आयोजित हुआ था।

- Sponsored Ads-

कारागार प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में प्रशिक्षणरत डिप्टी जेलर हर्ष चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराया है। बेल्जियम के ब्रुसेल्स में 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित ब्रुसेल्स केपिटल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में उन्होंने एलीट मेन्स 85-90 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

संस्थान के प्राचार्य पारस जांगिड़ ने बताया कि प्रशिक्षु डिप्टी जेलर हर्ष चौधरी ने प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाड़ी को 5-0 से, सेमीफाइनल में सर्बिया के खिलाड़ी को 4-1 से और फाइनल मुकाबले में इटली के डीन नवोकेदी चाइम को 5-0 के एकतरफा स्कोर से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने 11 से 24 अप्रैल तक आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में इसकी तैयारी की थी।

इस अद्भुत उपलब्धि पर राजस्थान कारागार विभाग के महानिदेशक गोविंद गुप्ता और अतिरिक्त महानिदेशक रुपिंदर सिंघ ने हर्ष चौधरी को शुभकामनाएं दीं। कारागार प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के प्राचार्य पारस जांगिड़ ने भी हर्ष चौधरी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह प्रदर्शन न केवल विभाग का, बल्कि राजस्थान और सम्पूर्ण भारत का गौरव बढ़ाने वाला है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment