प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ ने दिया ट्रेनर को जाति आधारित जनगणना में कई प्रकार का दिशा निर्देश।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड के सिरोपट्टी उच्च विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा के सभा भवन में मंगलवार को प्रथम दिन जातीय आधारित गणना ट्रेनिंग का शुभारंभ किया गया।जिससे बीडीओ गौरी कुमारी व सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार झा व मास्टर ट्रेनर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। बीडीओ गौरी कुमारी ने कही की यह गणना 7 से 21 जनवरी तक प्रथम चरण का होगा।
उन्होंने कहा कि यह कार्य निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ करना है।कोई भी घर वंचित नही रहे और किसी का दुबारा प्रविष्टि न हो यह सुनिश्चित सभी लोगो करना है।वही ट्रेनिगं का संचालन मास्टर ट्रेनर लाल बाबू ने किया।प्रथम दिन चार बैच के पर्यवेक्षक व प्रगणक को प्रशिक्षण में शामिल किया गया था।मास्टर ट्रेनर महेश प्रसाद यादव,लाल बाबू,रूदल कुमार,राजीव कुमार झा,उमेश दास,मो0 एजाज अहमद अंसारी,ललित कुमार सिंह,रोमा कुमारी,उमेश दास आदि ने बताया कि गणना से पहले नज़री नक्शा बनाना है।
जिसके लिए बताया गया कि उत्तर पश्चिम दिशा से शुरू करना है।और दक्षिण पूर्व दिशा में अंत करना है।इसके आलावे,नजरी नक्सा निर्माण व मकान सूचीकरण पर बिस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।साथ ही वेघर परिवारों की सूची भाग तीन में संधारित करने को कहा गया।
प्रशिक्षण में सीमा कुमारी,किरण कुमारी,सुबोध कुमार सहनी,दिलीप कुमार राम,कुमार सानू,मन मोहन चौधरी,गणेश प्रसाद,कैलाश सहनी आदि उपस्थित थे।