मधेपुरा: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण।

जिला संवाददाता रंजीत कुमार

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो चौकसी, वीडियो दर्शन, लेखा दल, उड़नदस्ता, स्टैटिक चौकसी एवं मद्य निषेध दलों के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को कला भवन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण निर्वहन करने का निर्देश दिया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव सफल, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण संचालन को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों,अभ्यर्थियों द्वारा धन बल के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने तथा निर्वाचन अभियान के दौरान उनके द्वारा किये जा रहे व्यय का अनुश्रवण करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश का अनुपालन करने के बारे में बताया गया। साथ ही जिला व्यय अनुश्रवण समिति के बारे में बताते हुए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय संबंधी मुद्दों पर सुनवाई के संदर्भ में जानकारी दी गई। अभ्यर्थियों द्वारा व्यय पंजियों में यदि किसी व्यय सामग्री को नहीं अंकित किया जाता है या निरीक्षण की तिथि को व्यय पंजी उपस्थापित नहीं किया जाता है तो अभ्यर्थियों को अपना पक्ष रखने हेतु नोटिस निर्गत करने संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी दलों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से कराया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article