सारण: एकमा नगर पंचायत के सफाई मित्रों के लिए प्रशिक्षण का किया गया आयोजन, बांटे गए पी पी ई किट

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा सदर आनंद स्वछ प्राइवेट लिमिटेड एवं सीचीजीडब्ल्यू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान मे, नगर पंचायत एकमा बाजार के संयुक्त सहयोग से वार्ड संख्या 1 से 19 के सभी सफाई मित्रों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य एकमा के सभी 19 वार्डों में एस डब्ल्यू एम कार्य के सही तरीके से निष्पादन के लिए सफाई मित्रों, स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्करण,पी पी ई किट का सही तरीके से उपयोग और निम्न वर्ग के लोगों के चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के बारे मे जानकारी का होना, प्रशिक्षण का प्रमुख उदेशय था । इस प्रशिक्षण ने उन्हें जमीनी स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को निष्पादित करने पर एक आंख खोलने वाला विचार दिया। प्रशिक्षण में डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रक्रिया और जागरूकता सृजन, गीले कचरे, सूखे अपशिष्ट, स्रोत अलगाव, अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं को बनाए रखने के लिए सामाजिक सहयोग शामिल था।

प्रशिक्षण मे कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत एकमा बाजार सुश्री पूजा माला के द्वारा सभी सफाई मित्रों में 80 पीपीई किट का वितरण किया गया वही आनंद स्वछ के द्वारा एस डब्ल्यू एम के विशेषज्ञ प्रशिक्षक के मध्यम से सभी सफाई मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत कार्यालय से कार्यालय प्रधान सहायक प्रवीण कुमार शर्मा, योजना सहायक कमाल किशोर सहाय एवं एकमा नगर पंचायत में कार्यरत संस्था की तरफ से राहुल आनंद, सौरव कुमार, दीपक कुमार अप्पू कुमार सिंह एवं युवराज सिंह उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article