पुष्कर से त्रयोदशी पुष्कर अरण्य प्रदक्षिणा आज*
(हरिप्रसाद शर्मा) :गायत्री शक्ति परिवार की ओर से त्रयोदशी पुष्कर अरण्य प्रदक्षिणा रविवार को प्रातः 6:00 से 8:00 बजे सामूहिक जप ध्यान एवं गायत्री यज्ञ, सतसंकल्प पाठ के साथ प्रातः 8:00 बजे से 9:30 बजे तक शुभारंभ कार्यक्रम होगा ।
यह जानकारी देते हुए घनश्याम पालीवाल,समन्वय तीर्थ जागरण अभियान ने देते हुए बताया कि यह प्रदक्षिणा का कार्यक्रम पाँच दिवसीय होगा ।जिसमें 24 कोसीय पदयात्रा एवं 84 कोसीय रथ यात्रा तथा ग्राम ग्राम तीर्थ पूजन कार्यक्रम होगा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राम सखा आश्रम पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर 1008 नंदराम शरण देवाचार्य एवं अन्य पीठाधीश्वर संत महंत गण- गरिमामय उपस्थिति के साथ सुरेश सिंह ,रावत मंत्री जल संसाधन,ओंकार सिंह लखावत अध्यक्ष धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण
और जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी, सामाजिक संस्थाएं प्रतिनिधि, दीप प्रज्वलन, आसन ग्रहण, स्वागत, प्रतिवेदन, प्रस्तुतीकरण, अतिथियों संतों के आशीर्वचन ब्रह्मा जी व ज्योति कलश रथ का पूजन एवं हरी झंडी दिखा यात्रा शुभारंभ की जाएगी। ब्रह्मा मंदिर पर आरती के पश्चात कपालेश्वर महादेव, सावित्री माता के ढोक लगाते हुए ।पूरूहुता शक्तिपीठ की प्रदक्षिणा का शुभारंभ – राजराजेश्वरी मणिवैदिक गायत्री शक्तिपीठ चामुंडा माता ,सर्वानंद भैरव दर्शन पुष्पांजलि के साथ यात्रा आगे बढ़ेगी। जो मोतीसर, कानबाय, ककडेश्वर, मकडेश्वर, होते हुए रात्रि विश्राम नांद में होगा
यात्रा आगे बढ़ेगी।