बिहार न्यूज़ लाइव/ हाजीपुर डेस्क: डॉ०संजय(हाजीपुर)-ऐतिहासिक गांधी आश्रम परिसर में लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में बिहार सरकार में पूर्व मंत्री, मुंशी लाल राय की जंयती समारोह तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री,शरद यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राजद के वरीय जिला उपाध्यक्ष,राजेश शर्मा ने किया एवं संचालन सुनील कुमार,संयोजक, लोहिया विचार मंच ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, डॉ राधिका सिन्हा,पूर्व प्राचार्य ने भाग लिया। लोहिया विचार मंच के संयोजक, सुनील कुमार ने अपने संबोधन में प्रखर समाजवादी मुंशी बाबू के राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले समाजवादी योद्धा बताया एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, शरद यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शरद जी के निधन से देश में विचारों की शून्यता आ गई है। वहीं,मुख्य अतिथि, डॉ० राधिका सिन्हा ने अपने संबोधन में शरद यादव एवं मुंशी बाबू के समाजवादी जीवन पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राजेश शर्मा ने मुंशी बाबू के राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डाला एवं शरद यादव के समाजवादी विचारधारा पर प्रकाश डाला।
इस सभा में सामाजिक कार्यकर्ताओं में रंजीत यादव,अधिवक्ता, संतोष कानन, महासचिव,युवा जदयू,बिजेंद्र सिन्हा, अधिवक्ता,रवि राय, छात्र नेता,सुशील श्रीवास्तव,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,राजद, सुमन सिंह, महासचिव पूर्व सैनिक संघ,निर्दोष यादव,वकील राय, समाजसेवी राहुल रॉय,अधिवक्ता उच्च न्यायालय पटना,संजीव रंजन, अधिवक्ता पटना,विकास कुमार अधिवक्ता पटना,विमल कुमार समाजसेवी,सुनील यादव, कुन्दन कुमार, समाजिक कार्यकर्ता
सहित कई लोगों की उपस्थिति रही ।