भाकापा नेता विष्णुदेव मेहता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा / मुरलीगंज: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वयोवृद्ध नेता एवं मुरलीगंज के पूर्व अंचल मंत्री कॉमरेड विष्णुदेव मेहता के निधन पर आज यहां उनके पैतृक गांव वृंदावन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई l उपस्थित नेताओं एवं ग्रामीणों ने दिवंगत नेता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी l पार्टी के अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं वरीय नेता नित्यानंद यादव के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने संबोधित करते हुए कहा कि कामरेड मेहता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जुझारू एवं समर्पित नेता थे ।

उनके निधन से पार्टी और समाज और पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है l पार्टी के राज्य परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार एवं किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमण कुमार ने कहा कि विष्णुदेव बाबू भूमि संघर्ष के योद्धा थे और 80 के दशक के बड़े नेता थे, उनके निधन से कम्युनिस्ट आंदोलन को गहरा आघात पहुंचा है l भाकपा के मुरलीगंज अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमने एक नेता ही नहीं अपने अभिभावक को खोया है l

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि उनके अधूरे कामों को पूरा करना हम सबों की जिम्मेवारी होगी और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगा l पार्टी के वरीय नेता अनिल भारती ,मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद जहांगीर ने कहा कि विष्णु देव बाबू कर्मयोगी एवं एक सच्चे कम्युनिस्ट नेता थे l

पार्टी के युवा नेता रौशन यादव , उमाशंकर मुन्ना ,रंजीत वर्मा, समाजसेवी सुखदेव दास,उमेश मेहता, अजय मेहता, रंजीत कुमार सुमन ,उदय मेहता, राधाकांत यादव ,प्रकाशचंद्र यादव, सुदिष्ट यादव आदि बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं भाकपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे l मौके पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने कामरेड विष्णुदेव मेहता मेहता अमर रहे, तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे आदि नारे लगाते रहे l

- Sponsored Ads-

Share This Article