बिहार न्यूज़ लाइव /डॉ० संजय (हाजीपुर)- वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के द्वारा रविवार को भगवान शंकर उच्च विद्यालय, लालगंज वैशाली के प्रांगण में भारत के द्वारा पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करने के 1971 विजय दिवस की 51 वीं वर्षगांठ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनरेश सिंह तथा संचालन महासचिव, सुमन कुमार ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रगान हुआ तथा शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर संघ के संगठन सचिव, राजा कुंवर ने संघ के गतिविधियों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर 1971 के युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लिए 125 पूर्व सैनिकों तथा उनके विधवाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के कोने-कोने से आए हुए एक हजार से ज्यादा पूर्व सैनिक और उनकी विधवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का माहौल उत्साह से भरा हुआ था तथा उपस्थित लोग देश के वीर जवानों की गौरवगाथा गा रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालगंज के विधायक, संजय सिंह ने कहा 1971 की लड़ाई विश्व के महानतम लड़ाईयों से एक है तथा इस युद्ध से न केवल भारत ने पाकिस्तान को पराजित किया, बल्कि विश्व पटल पर एक नया देश बांग्लादेश का उदय हुआ। राष्ट्र इस कार्यक्रम से उन वीर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, अनुमंडल अधिकारी,हाजीपुर,अरुण कुमार ने कहा कि वीर सैनिकों के त्याग और बलिदान को देश भुला नहीं सकता और देश की सीमाएं उन्हीं से सुरक्षित है। इस अवसर पर संघ के नए कैलेंडर डायरी और स्मारिका का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लालगंज के प्रमुख, सुधा देवी, नगर परिषद के सभापति, कंचन कुमार शाह, उपसभापति,संतोष कुमार, प्रखंड विकास अधिकारी, पुलक कुमार,बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष,लेफ्टिनेंट एनके सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रामजन्म सिंह ने किया।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख पूर्व सैनिक जे पी एन सिंह,रामजतन पासवान,अवधेश सिंह, शेषनाथ शुक्ला,रामनाथ शर्मा, रघुनाथ शर्मा, शिव चंद्र सिंह,महेश ठाकुर,शिव नाथ शर्मा,राजेश कुमार झा,लक्ष्मण रजक,मुकेश कुमार,रामचंद्र ठाकुर,राजीव कुमार,संजय कुमार राय,एसके सुशील,संतोष कुमार शुक्ला,बालमुकुंद शर्मा,मुकेश कुमार सिंह,एलबी सिंह,ललित नारायण सिंह, विमल यादव सहित कई लोग शामिल थे ।