नालंदा: वीर अब्दुल हमीद की 58 वीं शहादत दिवस पर कांग्रेस द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा……

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क:  बिहारशरीफ।आज रविवार को भारत-पाकिस्तान के जंग में शहीद हुए वीर अब्दुल हमीद की 58 वीं शहादत दिवस के अवसर पर बिहारशरीफ महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सह बीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू के द्वारा एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया

 

यह तिरंगा यात्रा कांग्रेस के बैनर एवं झंडे तले गाजे बाजे के साथ सोहसराय, खासगंज ,जलालपुर ,मुगल कुआं कागजी मोहल्ला से चलकर बिहारशरीफ नगर का भ्रमण करते हुए बिहारशरीफ में अवस्थित शहीद हरदेव चौक पर आकर वीर अब्दुल हमीद के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया ।कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से जितने भी वीर शहीद हुए हैं उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि हमेशा मनाते आई है ।इसी क्रम में आज यह तिरंगा यात्रा उनकी 58 वीं शहादत दिवस पर निकाली गई।

- Sponsored Ads-

 

इस अवसर पर संवाददाताओं एवं आम जनमानस की और मुखातिब होते हुए महताब आलम गुड्डू ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद देश के वैसे वीर सिपाही थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए सन 1965 कि भारत पाक लड़ाई में अपनी शहादत देकर उस जंग को भारत के पक्ष में करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी ।जब पाकिस्तान के टैंक की टुकड़ी हमारे देश के अंदर आ गई थी उस समय वीर अब्दुल हमीद ने अपनी जान पर खेल कर पाकिस्तान के सात टैंकों को नेस्तनाबूत कर दिया था ।

 

उन्होंने बताया कि आज भी वीर अब्दुल हमीद की गाथा सुनकर हम लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं एवं हम लोगों में भी देश के प्रति देश प्रेम का जज्बा उमड़ता है। उन्होंने कहा कि हम जितने भी सच्चे मुसलमान हैं ,अपनी इस देश भारत माता की हिफाजत के लिए किसी भी दूसरे देश के साथ जंग लड़ने को हमेशा तैयार रहते हैं।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोग आजादी के वीरों के साथ-साथ देश के

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article