- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क अमनौर
सांसद राजीव प्रताप रूडी जी के सौजन्य से आज अमनौर विश्वा प्रभा केंद्र पर शनिवार को पांच दिव्यांग को सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह भाजपा नेता कामेश्वर ओझा और मंडल अध्यक्ष भूलन जी द्वारा सयुक्त रूप से दिया गया
ट्रासाइकिल इस अवसर पर छेत्रिय प्रभारी अनिल सिंह भाजपा नेता जीतेन्द्र सिंह युवा मोर्चा सुमंत तिवारी सदाम अंसारी मिथलेश मांझी चैनशर महतो सहित अनेक लोग उपस्थित थे सभी लोगो ने ट्रासाइकिल मिलने पर ख़ुशी ब्यक्त की और इस सराहनीय कार्य के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को धन्यवाद दिया और कहा की रूडी जी हमेशा गरीबो को मदद करते है अब हमलोग का जीवन यापन मे भी सहूलियत होगी
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-