ट्रॉफी का अनावरण, आज और कल दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

ट्रॉफी का अनावरण, आज और कल दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर

लाल बाबू मेमोरियल नेशनल दिव्यांग ट्राइंगुलर टी 20 चैंपियनशिप होगा राजेंद्र स्टेडियम पर

- Sponsored Ads-

सीवान। 24 और 25 फरवरी को डीएवी कॉलेज के पास स्थित राजेंद्र स्टेडियम में लाल बाबू मेमोरियल नेशनल दिव्यांग ट्राइंगुलर टी 20 चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। इस चैंपियनशिप के ट्रॉफी का अनावरण शुक्रवार की देर रात्रि मनीष होटल के सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच किया गया। इस आयोजन में पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और बिहार के दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। दिव्यांगजनोंं के उत्साहवर्धन के लिए इस चैंपियनशिप का आयोजन डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया(बीसीसीआई सपोर्टेड) से मान्यता प्राप्त डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा किया जा रहा है। तीनों राज्यों की टीमों के दिव्यांग खिलाड़ी सीवान आ चुके हैं और स्पर्धा के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

 

शुक्रवार की देर रात्रि में स्पर्धा के ट्रॉफी का अनावरण किया गया। सबसे पहले तीनों राज्यों की टीमों के कप्तान का स्वागत किया गया। सभी दिव्यांग खिलाड़ियों का भी स्वागत किया गया।इस दौरान ईस्ट कॉर्डिनेटर उत्पल मजूमदार भी मौजूद रहे। इसके उपरांत डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रेसिडेंट राकेश कुमार गुप्ता ,सचिव रंजीत कुमार,  उत्तरी जोन अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव कार्तिकेय आनंद, सलाहकार डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, शंभू सोनी आदि द्वारा ट्रॉफी का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित दिव्यांग खिलाड़ियों ने करतल ध्वनि के साथ अपने उत्साह को बताया। तीनों राज्यों की टीमों के कप्तान ने स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

डिफरेंटली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रेसिडेंट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज और कल राजेंद्र स्टेडियम में दिव्यांग खिलाड़ी हौंसले की क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने सीवान की जनता से अपील किया कि दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और उनके हौंसले को मजबूती देने के लिए अवश्य राजेंद्र स्टेडियम में आएं।

- Sponsored Ads-

Share This Article