अररिया: पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर नहीं खुलने से परेशानी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क-:  अंकित सिंह की रिपोर्ट। भरगामा प्रखंड के हरिपुरकला,विषहरिया,नया भरगामा,धनेश्वरी,वीरनगर पश्चिम,रघुनाथपुर दक्षिण,वीरनगर पूरब,खजुरी,खुटहा बैजनाथपुर,सिमरबनी,शंकरपुर,जयनगर,सिरसिया हनुमानगंज,आदिरामपुर,भरगामा,पैकपार,रघुनाथपुर उत्तर,सिरसियाकला पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर नहीं खुलने से लोगों को जाति,आवासीय व आय प्रमाणपत्र आदि बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय दौड़ना पड़ रहा है. मामले को लेकर भरगामा प्रखंड के मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह यादव ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में आरटीपीएस कार्यालय के लिए पंचायत,सामुदायिक व मनरेगा भवन को वर्षों पूर्व रंग रोगन कर दुरुस्त कर लिया गया था.

 

वहां आरटीपीएस काउंटर खुलने पर ग्रामीणों को उक्त प्रमाण पत्रों को बनवाने में आसानी होती. आरटीपीएस कार्यालय में कम्प्यूटर,यूपीएस,प्रिटर, इंटरनेट,बिजली कनेक्शन,एक्सटेंशन वोर्ड,कंप्यूटर टेबल,कुर्सी,सीएफएल बल्व,पंखा, ट्रे,अलमीरा,रैक,रजिस्टर,गिलास तथा जग की व्यवस्था होनी थी. वहीं कार्यालय के बाहर आवेदकों के लिए शौचालय,पेयजल,प्रतीक्षा स्थल (कुर्सी),दिव्यांगों के लिए रैम्प,नोटिस वोर्ड,काउंटर पर शेड की व्यवस्था करनी थी. संसाधनों का इंतजाम नहीं होने के कारण फिलहाल किसी भी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर नहीं खुल सका है. नतीजतन पंचायत के लोगों को जाति,आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अंचल कार्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है.

- Sponsored Ads-

 

बताया जाता है कि आरटीपीएस कार्यालय में तैनात रहने वाले सभी पंचायतों में कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति भी हो चुकी है,लेकिन इनसे अन्य काम कराए जाने की बात कही जा रही है. वहीं इस संबंध में बीपीआरओ वीरेन्द्र दास ने बताया कि संबंधित सभी कर्मी को आरटीपीएस कार्यालय में ससमय बैठने का सख्त हिदायत दिया गया है. अगर बिना कोई सूचना के कोई भी कर्मी गायब पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article