जयपुर: गहलोत और मोदी के बीच योजनाओं को लेकर रस्साकशी…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 गहलोत और मोदी के बीच योजनाओं को लेकर रस्साकशी

* चुनाव से पहले योजना – योजना का खेल 

- Sponsored Ads-

* गहलोत ने मोदी के चितौड़गढ़ में दिये गए बयानों पर पलटवार 

 

बिहार न्यूज़ लाईव / जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा)राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा राज्य सरकार की योजनाओं को बंद नहीं करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है। गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को ‘गोलमाल’ करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पहले राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को केंद्र में लागू करके दिखाएं। 

उल्लेखनीय है कि मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा में कहा कि राज्य में सत्ता में आने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनहित की किसी योजना को बंद नहीं करेगी और यह ‘मोदी की गारंटी’ है।

गहलोत ने राजसमंद में विकास कार्यों के शिलान्यास/लोकार्पण को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा,‘प्रधानमंत्री मोदी ने गोलमाल जवाब दिया। आपने यह नहीं कहा कि राजस्थान की पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस), 25 लाख रुपये की बीमा संबंधी योजना और पात्र लोगों को 1000 रुपये प्रदान करने की पेंशन योजना को मैं भी केंद्र में लागू करूंगा। यह भी नहीं कहा कि जिस तरह राजस्थान सरकार गैस सिलेंडर 500 रुपये में दे रही है, उसकी तरह हम भी देंगे।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पिछली सरकार की कई परियोजनाओं को बाद में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बंद कर दिया था। गहलोत ने कहा,’कौन विश्वास कर सकता है आपके ऊपर कि आप जो कह रहे हैं उसे लागू करेंगे?… पहले केंद्र में लागू करके दिखाएं, तब हम मानेंगे।’उल्लेखनीय है कि राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article