बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों व्यापारी का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती लेने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। अजमेर एडिशनल एसपी सिटी दुर्गसिंह राजपुरोहित व रामगंज थानाधिकारी रविंद्र खींची ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने अपने महंगे शौक पूरे करने व अन्य मुलजिमों के साथ अपनी फरारी काटने के खर्च निकालने के लिए अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी बिना नंबर की कार में फरार हो गए थे, जिस पर पुलिस ने एक संयुक्त टीम गठित कर आसपास लगे सीसीटीवी और मुखबिरों के माध्यम से सलमान उर्फ कूका पुत्र ताजू खान, साजन पुत्र सत्तार व फिरोज पुत्र अशरफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी सलमान उर्फ कूका द्वारा फिरौती की राशि से खरीदी गई एक कार भी जब्त की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नरेश मनकानी की अजमेर में सोमलपुर रोड पर सूफी मस्जिद के पास प्लास्टिक के आइटम की फैक्ट्री है। कुछ दिनों पहले उसके ऑफिस में अनजान नंबर से फोन आया, जिस पर कॉल करने वाले ने अपना नाम कूका बताया और फैक्ट्री के मेन गेट पर बुलाकर पिस्तौल की नोंक पर 20 किमी दूर चंदवाला की तरफ ले गए और वहां मारपीट करने के बाद भाई से 20 लाख रुपये मंगवाने के लिए कहा। रुपये मिलने के बाद आरोपियों ने नरेश को रास्ते में फेंका और फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मास्टर माइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।