बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: नगरा : प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के भट्टी मोड़ के पास सोमवार को रात्रि गश्ती के दौरान खैरा थाना पुलिस को उसे समय जबरदस्त सफलता मिली जब एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष से अनिमा राणा ने बताया कि रात्रि गश्ती ए एस आई सियाराम यादव थाना के जवानों सहित कर रहे थे। तब तक नगरा के तरफ जा रहे दोनों युवकों को शक के आधार पर रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों युवक भागने लगे उनको खदेड़ कर पकड़ा गया तथा तलाशी ली गई तो एक के पास से एक देसी कट्टा और दूसरे के पास से एक जिंदा कारतूस मिला ।
दोनों को मंगलवार के दिन जेल भेज दिया गया । उक्त अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलगरहा निवासी होतीलाल राय के 19 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार एवं बसाढ़ी गांव निवासी रमेश पंडित का 19 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार बताए जाते हैं। उक्त दोनों को जेल भेज दिया गया।इसमें सुमन के पास से कट्टा तथा संजीत के पास से एक जिंदा कारतूस , एक पल्सर बाईक जप्त किया गया है।