साइबर ठग को लगा झटका :नालंदा में दो साइबर ठग गिरफ्तार, आरबीआई सहित विभिन्न बैंकों के 65 ऑडरसिट बरामद

Rakesh Gupta
नालंदा में दो साइबर ठग गिरफ्तार
- Sponsored Ads-

बिहारशरीफ। नालंदा में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने एसआई रंधीर कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में परमानन्दपुर गाँव के बगीचे से दो साइवर ठग को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया । तलाशी में आरबीआई, कोटेक महेन्द्रा ,एसबीआई ,आसीआई जैसे विभिन्न बैंकों के 65 ऑडरसिट व तीन बड़ा मोबाइल तथा एक छोटा मोबाइल फोन भी बरामद किया गया ।एसआई ने बताया कि विभिन्न बैंकों से ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी का काम किया जा रहा था।

 

दोनों आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दोनो साइवर ठगोंं कि पहचाना परमानन्दपुर निवासी महेश प्रसाद के पुत्र अमित कुमार तथा नवादा जिले के पकरीवरावां थाना क्षेत्र के उसरीपर गाँव निवासी मनोहर प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार के रूप में किया गया है।

 

- Sponsored Ads-

थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की परमानन्दपुर गाँव के बगीचे में कुछ लोग बैठ कर साइवर ठगी कर रहे हैं। सुचना के आधार पर तत्काल एसआई रंधीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बगीचे कि घेराबंदी कर छापेमारी हुई तो ये दोनों आरोपी को दस्तावेज व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।बताते चले कि थानाध्यक्ष व एसआई रंधीर की जोड़ी थाना क्षेत्र में साइवर ठगों व हर तरह के अपराधी के लिए सिंघम बने हुए है ।अपराध का भनक लगते हि पहुँचने के साथ दौड़ा कर पकड़ लेते है ।मजाक में भी इन दोनों के नाम सुनकर अपराधी भाग लेते है। इन दिनों नालंदा के कतरीसराय, मानपुर ,गिरीयक ,पावापुरी ,बिहारथाना क्षेत्र तथा नवादा के वारिसलिगंज,पकरीवरावां व काशीचक थाना क्षेत्र, शेखपुरा जिला के शेखोपुर थाना क्षेत्र व बरबिगहा थाना क्षेत्र के साथ साथ शेखपुरा मुख्यालय के सैकड़ों गाँव में साइवर ठगी का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है�

बिहार न्यूज़ लाइव /प्रमोद

- Sponsored Ads-
Share This Article