- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुरू की गयी। दो दिवसीय अखंड अष्टयाम में आचार्य रामजी तिवारी ने यजमान अशोक साह और धर्म पत्नी मंजू देवी की मौजूदगी में यज्ञ मंडप से विधिवत मंत्रोच्चार से कलश यात्रा की शुरूआत कराई जो महावीर चौंक, दुर्गा चौक, थाना रोड होते हुए घोघाड़ी नदी घाट पहुंची जहां विधिवत पूजा अर्चना से जलबोझी करा पुनः यज्ञ मंडप पहुच दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत कराई।
कलशयात्रा में पीला वस्त्र धारण किए महिला और कन्याएं शामिल रहीं। मौके पर पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद, कृष्णा प्रसाद,पंकज प्रसाद,अकज प्रसाद,रमेश प्रसाद, राकेश प्रसाद, मुन्ना प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहें।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-