भागलपुर: रसीदपुर में मो अली शाह रहमत तुल्ला अल्हे वस्लम की याद में दो दिवसीय उर्स का शुरू हुआ आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर डेस्क अकबरनगर:  अकबरनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर में मो अली शाह रहमत तुल्ला अल्हे वस्लम के 46वां सालाना उर्स-ए-पाक का आयोजन पूरे धूमधाम से किया गया। उर्स को लेकर कमिटी द्वारा मस्जिद को आकर्षक ढंग से सजाया गया।जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी खासा उत्साह है।

 

शनिवार को सालाना उर्स को लेकर बाहर से आए जायरीन व स्थानीय मौलाना ने मजार शरीफ पर चादरपोशी किया। महिलाएं, बच्चे,युवकों द्वारा चादरपोशी कर अपने और अपने परिवार के लिए अल्लाह से मन्नतें मांगी।चादरपोशी को लेकर शाम से ही करीब 8 बजे तक लोगों का चादरपोशी को लेकर तांता लगा रहा।चादरपोशी को लेकर मुस्लिम भाइयों में उत्साह देखा गया। उर्स को लेकर कमेटी के सदस्यों द्वारा मजार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

- Sponsored Ads-

 

पूरा मजार रंग बिरंगी रौशनी से जगमग कर रहा है। गौरतलब हो कि रसीदपुर में अली शाह रहमत तुल्ला अल्हे वस्लम की याद में हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से उर्स ए पाक का आयोजन 8 एवं 9 अप्रैल को किया जाता है।जिसमें तरह तरह के कार्यक्रम मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा एवं भव्य रुप से मेले का आयोजन होता है। जिसको लेकर दूसरे दूसरे राज्यों से भी जायरीन व मुस्लिम समुदाय के लोग शरीक होने पहुँचते हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article