अजमेर में ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*ज्वेलरी और कार बरामद
*33 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक कार

(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इनके पास से 33 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक कार और डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की गई है।

- Sponsored Ads-

*सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फिर दबिश देकर बापर्दा गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम कृष्ण कुमार शर्मा (40) पुत्र जमुना प्रसाद शर्मा और मनोज कुमार (40) पुत्र बलराम सिंह हैं, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। दोनों 16 अगस्त को अजमेर पहुंचे थे और नई वारदात की फिराक में थे।

*बुजुर्गों और महिलाओं को बनाते थे निशाना
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी खासतौर से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को एटीएम के पास मदद के बहाने फंसाते थे। मौका मिलते ही वे पीड़ितों के एटीएम कार्ड बदलकर नकदी निकाल लेते और फिर उस रकम से ज्वेलरी जैसी महंगी वस्तुएं खरीदते। इसी तरह की वारदात किशनगढ़ में की गई थी, जहां दोनों ने ठगी के पैसों से करीब डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी खरीदी थी। पुलिस ने वह ज्वेलरी भी जब्त कर ली है।

*शिकायत से खुला मामला
यह कार्रवाई वैशाली नगर निवासी शैलेन्द्र डागा की शिकायत पर दर्ज केस में हुई। शिकायत में बताया गया कि शैलेन्द्र ने अपने बेटे को घरेलू खर्च के लिए एटीएम से पैसे निकालने भेजा था। वहां दो अज्ञात बदमाशों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और बाद में खाते से दो बार में कुल 19,000 रुपये की निकासी कर ली।

*बड़ा नेटवर्क होने की आशंका
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि आरोपियों का एक बड़ा नेटवर्क भी हो सकता है, जो विभिन्न शहरों में सक्रिय है। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment