अजमेर: कार की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत चार कावड़ यात्री हुए घायल….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*दुर्घटना कारित कार को पुलिस के क़ब्ज़े में

बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा ) तीर्थ नगरी पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम तिलोरा से सटी नागौर सीमा में बाड़ी घाटी मोड़ पर देर रात्रि में दर्दनाक हादसे में में दो कावड़ियों की एक कार की टक्कर से मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

- Sponsored Ads-

 

अन्य चार कावड़ यात्री घायल हो गए। सहायक उपनिरीक्षक देवकरण के अनुसार टंकी पूरा थांवला के 15 से 20 कावड़ियो का दल पुष्कर से कावड़ लेकर जा रहे थे की रात्रि 2 बजे के करीब एक तेज गति से आई कार की टक्कर से दो कावड़ियों की मौत हो गई । दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया।मृतक युवक हेमराज बावरी पुत्र पप्पूराम बावरी उम्र 16 वर्ष व गणपत लाल बावरी पुत्र सोहन सिंह बावरी उम्र 25 वर्ष बताई जाती हैं ।कार की टक्कर से पुरणमल घनश्याम लक्की वह अनिल भी घायल हो गए।.देर रात दोनों के शवों को पुष्कर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

दलपत बावरी ने बताया की टंकी पूरा थांवला के 15 से 20 युवक पुष्कर से कावड़ लेकर थांवला जा रहे थे।

बताया जाता है कि पुलिस ने दुर्घटना कारित कार की तलाश की जो मिल गई पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article